नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका बिहार-झारखण्ड सीमा पर स्थित जंगलों के पहाड़ों से अवैध रूप से अभ्रक की चोरी (Mica Theft In Nawada) माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. सवैयाटांड़ पंचायत के झलकडीहा गांव के समीप बीती रात अभ्रक लदा एक ऑटो पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. लोगों ने दौड़ कर ऑटो में फसें युवक को निकालने के लिये प्रयास करने लगे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई.
ये भी पढे़ें- नवादा में अवैध अभ्रक की खदान धंसी, एक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत: हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने रजौली थाना की पुलिस को दी. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ धटनास्थल पर पहुंच कर मामले का बारीकी से जांच पड़ताल किया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभ्रक लदा ऑटो को जब्त कर थाना में लाया गया है.
अवैध रूप से हो रही अभ्रक खनन: मृतक की पहचान कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के परहो पंचायत के चौधरीडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. मौत कि सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि चटकरी गांव से ठीकेदार द्वारा अभ्रख खरीद कर ऑटो से लाया जा रहा था. लाने के क्रम में झलकडीहा गांव के समीप ऑटो का गुल्ला अचानक टूट गया और ऑटो पलटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नवादा में अभ्रक का खदान है. लेकिन वन विभाग की टीम पूरे दावे के साथ कहती है कि सवैयाटांड़ में अभ्रख खनन पूरे तरीके से बंद है. जब अभ्रख खदाना बंद है, तो यह अभ्रख कहां से आ रहा था. यह तो जांच का विषय है. जांच होता है, या कागजों पर सिमट कर रह जाता है. यह देखना बाकी है.