नवादा: राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में सोमवार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
नीतीश सरकार को सत्ता से बेदखल करने का लिया शपथ
बैठक के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा भी की. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में शपथ लेते हुए नीतीश सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया.
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता शशि भूषण शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार ने बीते 15 साल में एक भी विकास कार्य नहीं किया है शासन व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने ना तो लोगों को सुरक्षा दी और ना ही युवाओं को रोजगार दे सकी.
'बिहार में बह रही परिवर्तन की बयार'
राजद नेता ने आगे कहा कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है. उन्होंने जिला वासियों से गठबंधन को वोट कर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
दर्जनों आरजेडी नेता रहे मौजूद
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की इस बैठक में राष्ट्रीय में जनता दल नवादा जिला के प्रधान महासचिव शशि भूषण शर्मा और महिला सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष बीना देवी, अंबिका साहू, मनोज चंद्रवंशी, शंभू मालाकार, दिलीप कुमार पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे