ETV Bharat / state

नवादा में लू का बरपा कहर, 15 मौतों के बाद जायजा लेने नहीं पहुंचा कोई जन प्रतिनिधि - bihar news

औरंगाबाद, गया और नवादा में लू का कहर बरपा है. वहीं, नवादा में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई. बावजूद, इसके किसी नेता और मंत्री ने यहां के हालातों का जायजा लेने की जिम्मेदारी नहीं समझी.

many-people-died-due-to-heat-wave-in-nawada-1
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 7:50 PM IST

नवादा: नवादा में लू लगने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. कई मरीजअस्पताल में भर्ती है. इन भर्ती मरीजों का हाल तो दूर, यहां लू की वजह से हुई मौतों के बाद भी कोई मंत्री या सांसद मृतकों के परिजनों के आंसू पोछने नहीं आया है.

पिछले पांच दिनों में लू के चपेट में आने से मारने वालों की संख्या लगभग दो दर्जन से अधिक हो गई है. सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने अभी तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मरीजों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. हालांकि, लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है.

जानकारी देते मरीजों के परिजन

क्या बोले परिजन
यहां भर्ती मरीजों के परिजनों ने कहा कि सांसद जी को यहां से कोई मतलब नहीं है. वो यहां क्षेत्रीय तो हैं नहीं, जब भी मौका मिलता है अपने यहां चले जाते हैं. हमारे सामने में 2 मरीजों की मौत लू लगने से हो गयी. लेकिन कोई जनप्रतिनिधि यहां नहीं आया.

  • बता दें कि नवादा से लोजपा से चंदन सिंह चुनाव जीत कर यहां से सांसद बने हैं. चुनाव के समय एक्टिव दिखने वाले चंदन कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं हैं.

नवादा: नवादा में लू लगने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. कई मरीजअस्पताल में भर्ती है. इन भर्ती मरीजों का हाल तो दूर, यहां लू की वजह से हुई मौतों के बाद भी कोई मंत्री या सांसद मृतकों के परिजनों के आंसू पोछने नहीं आया है.

पिछले पांच दिनों में लू के चपेट में आने से मारने वालों की संख्या लगभग दो दर्जन से अधिक हो गई है. सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने अभी तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मरीजों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. हालांकि, लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है.

जानकारी देते मरीजों के परिजन

क्या बोले परिजन
यहां भर्ती मरीजों के परिजनों ने कहा कि सांसद जी को यहां से कोई मतलब नहीं है. वो यहां क्षेत्रीय तो हैं नहीं, जब भी मौका मिलता है अपने यहां चले जाते हैं. हमारे सामने में 2 मरीजों की मौत लू लगने से हो गयी. लेकिन कोई जनप्रतिनिधि यहां नहीं आया.

  • बता दें कि नवादा से लोजपा से चंदन सिंह चुनाव जीत कर यहां से सांसद बने हैं. चुनाव के समय एक्टिव दिखने वाले चंदन कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं हैं.
Intro:नवादा। एक ओर जिलेभर में हिट स्ट्रोक के कहर से आम लोगों की जाने जा रही है वहीं दूसरी ओर चुनाव में जनता के हर सुख-दुःख में साथ खड़े होने की बात कहने वाले विधायक और सांसद को इसकी कोई परवाह नहीं है। पिछले चार दिनों से लू की चपेट में आने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौतें हो गई है हालांकि, प्रशासन की ओर से सिर्फ 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी इन नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगें हैं।

बाइट-श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन
बाइट- परिजन
बाइट-परिजन




Body:5 दिन में 15 मौतें

पिछले पांच दिनों में लू के चपेट में आने से मारनेवालों की संख्या लगभग दो दर्जन से अधिक हो गई है लेकिन सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने अभी तक 15 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है।मरीजों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है हालांकि, लू के चपेट में आनेवाले मरीजों की संख्या में गिरावट आयी हैं पर अभी भी ख़तरा बनी हुई है।


जनप्रतिनिधियों के बारे में क्या कहते हैं मरीज के परिजन

संसद जी को यहाँ से क्या मतलब है। वो यहां के तो हैं नहीं जब भी मौका मिलता है अपने यहां चले जाते हैं। हमारे सामने में 2 मरीज़ का मौत लू लगने से हो गया है लेकिन यहां अभी तक कोई देखने तक नहीं आये हैं। स्थानीय होने के बावजूद विधायक जी यहां नहीं आये हैं।

मृतक के परिजनों की दी जा रही है 4 लाख रुपये मुआवज़े

जिलाधिकारी का शख़्त आदेश है कि लू से मरने वाले मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजे की राशि वितरित किया जाए। जिसके आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बीडीओ, एसडीओ सहित अन्य अधिकारीगण मृत व्यक्ति के मौत का कारणों की जांच स्थानीय स्तर पर करने और परिजनों के गहन पूछताछ के बाद मुआवज़े की राशि चेक के रूप में सौंप रहे हैं।

मरीजों के लिए लागए गये है एसी-कूलर

हिट स्ट्रोक के मरीजों स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर वार्ड में एसी और कूलर लगाए गये हैं। ताकि उन्हें आराम मिलन सके साथ ही प्रत्येक वार्ड में डॉक्टर तैनात किए गये हैं। डॉ. नीरज बताते हैं कि, पिछले चार दिनों की अपेक्षा हिट वेव से आनेवाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं मरीज के साथ ईलाज कराने आये परिजन मो.कौसर खान ने प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे उन्होंने मरीज़ को समय पर चेकअप, ग्लूकोज, पर्याप्त हवा की मिलने की कही है।






Conclusion:चुनाव के वक़्त आम जनता से बड़े-बड़े वादे,उनके सुख-दुःख में सदैव साथ रहने के दिलासा दिलाने वाले अब चुनाव खत्म होते ही सब भूल गये है। ऐसे सांसद या विधायकों आगे और क्या उम्मीद कर सकती है जिले की जनता?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.