नवादा: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है. सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. दरअसल, बुधवार को नवादा में ट्रैक्टर की चपेट में आकर तीन मजदूर घायल (Many laborers injured in road accident in Nawada) हो गए. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मेघुपुर गांव के पास की है. सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी
काम पर जा रहा थाः मेघुपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल मजदूरों को उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जख्मी मजदूरों की पहचान साहेब चक गांव निवासी योगेंद्र चौहान, शंकर चौहान और अरुण चौहान के रूप मेंं की गई है. सदर अस्पताल नवादा में तीनों काे भर्ती कर लिया गया और इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः धनबाद से आ रही बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, 15 घायल.. 5 की हालत गंभीर
तीनों मजदूर एक मकान में काम करने जा रहे थे: बताया जा रहा है कि साहेब चक गांव निवासी योगेंद्र चौहान, शंकर चौहान और अरुण चौहान एक मकान में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर जा रहा था. ट्रैक्टर में ईंट लदी हुई थी. ट्रैक्टर ने तीनों मजदूरों को ठोकर मार दी. इस कारण तीनों मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. टक्कर काफी जोरदार थी.