नवादा: बिहार के नवादा में ट्रेन (Man Died Due To Train Hit In Nawada) से कट कर युवक की मौत हो गई है. जिले के तिलैया राजगीर रेल खंड के हिसुआ हाॅल्ट के पास मंगलवार की सुबह मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के जमुआरा गाँव निवासी शैलेन्द्र माहतो के 23 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार के रूप में की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन आने के पहले मृतक रेलवे लाइन पर बैठा हुआ था. तभी तिलैया कि ओर से मालगाड़ी को आते देख मौजुलोगों ने उसे हट जाने को कहा उसे भगाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. इस दौरान मालगाड़ी के चालक भी खूब हाॅर्न बजाया.
इसे भी पढ़ेंः Reels बनाने के चक्कर में 2 बच्चे ट्रेन से कटे, ट्रैक पर खड़े होकर बना रहे थे VIDEO
कागजी कार्रवाई करने में जुटी पुलिस : जानकारों ने बताया कि उसके पिता बचपन में हीं उसे छोङ दिया था. तब उसका भरण-पोषण उसके दादी ने किया था. अगले बर्ष उसका शादी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गाँव में हुआ था. घटना कि जानकारी मिलते हीं हिसुआ थाना कि पुलिस वहां पहुंची और कागजी कार्रवाई करने में जुटी गई. घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. हिसुआ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं लोग : हिसुआ थाना थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने एएसआई सतेंद्र पाल को घटनास्थल पर भेज दिया है, जहां स्थानीय लोग और मृतक के परिजन रेल पुलिस या अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. गौरतलब है कि वहां मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग है जहां हमेशा खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में मैंदान पर चौके-छक्के लगा रहा था मोनू, बदमाशों ने सीने में उतार दी गोली