नवादाः बिहार के नवादा में एक नाबालिग की कमरे में बंद कर पिटाई का मामला (teenagers was fiercely beaten in Nawada) सामने आया है. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लड़के का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे घर बुलाया फिर परिजनों से उसकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ेंः अपराधी की बीवी से अफसर के बेटे को हुआ प्यार, पुलिस की उड़ी नींद
गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया था.. कमरे में बंद कर पीटा: मामला नवादा शहर का बताया जा रहा है, जहां देर शाम एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस बीच घरवालों ने दोनों को देख लिया. लड़की के परिजनों ने लड़के को कमरे में बंद कर उस पर चोरी का आरोप लगा कर जमकर पिटाई की. वहीं लड़के के चिखने चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी जमा हो गए. इधर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने लड़के को सदर थाना अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक लड़के का इलाज का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. प्रेमी के सिर में भी चोटें आई हैं.
''प्रेमिका ने धोखे से अपने घर बुलाया और एक साजिश के तहत घरवालों से पिटवा दिया. नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की से मेरा एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की ने फोन कर कहा था कि उसके घर पर कोई नहीं है. जिसके बाद मैं उसके घर पर गया तो घरवालों ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी.'' - प्रेमी
क्या था पूरा मामला? : बताया जाता है कि नवादा के रजौली थाना क्षेत्र प्रेमी इंटर की पढ़ाई कर रहा है. उसी कोचिंग में लड़ती भी पढ़ती है. नाबालिग प्रेमी जोड़ा एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. लड़के के मुताबिक शुक्रवार की लड़की ने लड़के को फोन किया और कहा कि घर पर कोई नहीं है, मैं अकेली हूं आ जाओ'. गर्लफ्रेंड के फोन करने पर लड़का उससे मिलने उसके घर पहुंच गया. इस दौरान लड़की के घरवालों ने देख लिया और उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल रजौली थाना पुलिस ने लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों से पूछताछ कर रही है.