ETV Bharat / state

नवादा: खुदा की इबादत में छोटी बच्ची ने रखा रोजा - रहमत और बरकत महीना रमजान

भारत में अनेक धर्मों के लोग रहते हैं और सभी लोग मिल-जुलकर हर त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इसी कड़ी में रमजान का पाक महीना भी चल रहा है. इस महीने में रोजा रखा जाता है और नमाज भी पढ़ी जाती है. रमजान का रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चे भी रख रहें हैं.

NAWADA
खुदा की इबादत में नन्हें मुन्नो ने रखा रोजा
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:19 PM IST

नवादा: रहमत और बरकत का महीना रमजान का आज ग्यारहवां रोजा है. रमजान में छोटे बच्चे रोजा रखकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं. कई बच्चों ने पहली बार रोजा रखा है. इसी कड़ी में जिले की एक छोटी बच्ची ने भी खुदा की इबादत में रोजा रखा.

ये भी पढ़ें.. रमजान का पहला रोजा आज, मौलाना शिब्ली कासमी ने कहा- घरों में रहकर करें इबादत

कोरोना के खात्मे की दुआ मांग रहें बच्चे
इस्लाम के जानकार मो. मोनम रजा ने बताया कि इस्लाम धर्म में रोजा रखना हर बालिग का फर्ज है. इस माह में की गई एक नेकी के बदले सत्तर नेकियों के बराबर फल मिलता है. रमजान में पूरे महीने का रोजा रखना हर बालिग मर्द और औरत पर फर्ज है.

ये भी पढ़ें.. रमजान में मुस्लिम कैदियों को जेलों में मिलेगी विशेष सुविधा

इस्लाम के जानकार ने बताया कि रमजान बहुत बरकत का महीना है. इसमें पूरे एक महीना जो रोजा रखता है और पांच वक्त का नमाज पढ़ता है, अल्लाह उनकी हर मुराद पूरी करते हैं. छोटे बच्चे भी रोजा रखकर अपने नन्हें हाथों से कोरोना के खात्मे की दुआ मांग रहे हैं.

नवादा: रहमत और बरकत का महीना रमजान का आज ग्यारहवां रोजा है. रमजान में छोटे बच्चे रोजा रखकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं. कई बच्चों ने पहली बार रोजा रखा है. इसी कड़ी में जिले की एक छोटी बच्ची ने भी खुदा की इबादत में रोजा रखा.

ये भी पढ़ें.. रमजान का पहला रोजा आज, मौलाना शिब्ली कासमी ने कहा- घरों में रहकर करें इबादत

कोरोना के खात्मे की दुआ मांग रहें बच्चे
इस्लाम के जानकार मो. मोनम रजा ने बताया कि इस्लाम धर्म में रोजा रखना हर बालिग का फर्ज है. इस माह में की गई एक नेकी के बदले सत्तर नेकियों के बराबर फल मिलता है. रमजान में पूरे महीने का रोजा रखना हर बालिग मर्द और औरत पर फर्ज है.

ये भी पढ़ें.. रमजान में मुस्लिम कैदियों को जेलों में मिलेगी विशेष सुविधा

इस्लाम के जानकार ने बताया कि रमजान बहुत बरकत का महीना है. इसमें पूरे एक महीना जो रोजा रखता है और पांच वक्त का नमाज पढ़ता है, अल्लाह उनकी हर मुराद पूरी करते हैं. छोटे बच्चे भी रोजा रखकर अपने नन्हें हाथों से कोरोना के खात्मे की दुआ मांग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.