नवादा: बिहार के नवादा में शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. अकबरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस शराब के बड़े खेप को बरामद किया है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी बाइक समेत गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यह बाइक चालक स्कॉर्पियो को अपने पीछे पीछे लेकर चल रहा था. तभी पुलिस ने संदेह होने पर दोनों को रोका. तभी जांच पड़ताल में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार शराब कांड: छपरा में अब तक 75 लोगों की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
शराब की खेप जब्त: जिले के पैजुना गांव के पास अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने अपनी सूझबूझ की बदौलत होली की तैयारी के लिए लाए जा रहे भारी मात्रा में शराब की जब्ती की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक स्कॉर्पियो जिसमें 232 बोतल (375एमएल) और 05 बोतल (750 एमएल) की बोतलें पकड़ी गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये होंगे. गिरफ्तार हुए युवक को पुलिस ने बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. .
पर्व के लिए की जा रही तैयारी: जानकारी के मुताबिक होली के अवसर पर मौज मस्ती और पार्टी करने के लिए शराब लेकर जाया जा रहा था. उसी समय पुलिस ने सूचना मिलने पर ही कार्रवाई की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"होली के अवसर पर मौज मस्ती और पार्टी करने के लिए शराब लेकर जाया जा रहा था. उसी समय पुलिस ने सूचना मिलने पर ही कार्रवाई की. ऐसे में तस्करों को पकड़ने के लिए दिन रात पुलिस छापेमारी में जुटी है". अजय कुमार, थानाध्यक्ष, अकबरपुर