नवादाः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के नालंदा का है, जहां एक एलआईसी एजेंट को निशाना (snatching from LIC agent in nawada) बनाया गया. उचक्कों ने एलआईसी एजेंट से करीब 3 लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने इसको लेकर थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna News: दाल कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट, ग्राहक बनकर घटना को दिया अंजाम
थाने में दर्ज कराई शिकायतः घटना जिले के शहर के गया रोड की है, जहां उचक्कों ने एलआईसी एजेंट की बाइक की डिक्की से रुपए उड़ा लिए. पीड़ित की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित के अनुसार उसकी बाइक की डिक्की से 2 लाख 78 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना सोमवार की शाम गया रोड में पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई. इस बाबत नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस पीड़ित के बयान के अनुसार जांच कर रही है.
गोल्ड लोन का रुपया लेकर जा रहा था घरः एसबीआई की कृषि शाखा से गोल्ड लोन लेकर शोभिया स्थित अपने घर जा रहा था. कुछ देर के लिए पीएनबी के पास रुका तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित मूलतः शेखपुरा जिले के कैमरा गांव का निवासी हैं. 20 वर्षों से नवादा नगर के शोभिया इलाके में घर बनाकर रहा रहा है. बताया कि घर में शादी थी. इसी को लेकर गोल्ड लोन लिया था. नगर में इस प्रकार की घटनाएं आम है. आए दिन लोग उचक्के और झपटटामर गिरोह के शिकार हो रहे हैं. जगह-जगह सीसीटीवी होने के बावजूद बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"घर में शादी है, जिसको लेकर बैंक से जेवर खरीदने के लिए गोल्ड लोन लिया था. घर जाने के दौरान पीएमबी बैंक के पास रूके थे. इसी दौरान बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 2 लाख 48 हजार रुपए उड़ा लिए. पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई है. पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग करते हैं." -जितेंद्र कुमार, पीड़ित