नवादा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर जिले में पत्रकारों की टोली ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लिया. पत्रकारों ने नवादा सदर बीआरसी भवन में पहुंचकर कोरोना टीका लिया है.
इसे भी पढ़ें: छपरा जेल में शुरू हुआ टीकाकरण, 45+ को दिया जा रहा कोविड वैक्सीन
टीका लेना बेहद जरूरी
इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना बेहद जरूरी है. यह काफी सुरक्षित है. सभी लोगों को यह टीका जरूर लेना चाहिए. इससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में वैक्सीन पर सियासत: PM देश को और CM बिहार को लूट रहे हैं- भाई विरेंद्र
पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में किया गया शामिल
गौरतलब है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया गया है. जिसके बाद पत्रकार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका ले रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर उन्हें स्वास्थ्यकर्मी टीका लगा रहे हैं.