नवादा: कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से सोमवार को अकबरपुर, महानंदपुर और ननौरी पीएचसी में चयनित दो केंद्रों पर कुल 110 लोगों को टीका लगाया गया. जबकि अकबरपुर में बकसंडा गांव के जीविका दीदी सुधा कुमारी कोरोना संक्रमित हो गयी. जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं, 215 लोगों का कोरोना जांच किया गया.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
वैक्सीनेशन को लेकर चल रहा अभियान
बीसीएम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में निर्धारित केंद्रों पर आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ 215 लोगों के कोरोना जांच किया गया. वैक्सीनेशन के लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए केंद्रों पर पहुंचने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने के साथ ही साथ सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर
जीविका दीदी का जाना हालचाल
वहीं, मुखिया सुबोध कुमार सिंह बताया कि सोमवार को नवादा जाकर जीविका दीदी से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की. जिसमें काफी सुधार होने की बातें कही गयी. उन्होंने बताया कि जल्द ठीक हो जाने के बाद वह घर वापस लौट आएंगी.