ETV Bharat / state

'पहले बिहार में जंगलराज था.. नीतीश कुमार के शासन में हुआ प्रदेश का चौमुखी विकास' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज (JDU State youth president Divyanshu Bharadwaj) ने नवादा जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वे सगंठन को मजबूती देने के लिए राज्य भर का दौरा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
नवादा में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:09 PM IST

नवादा: जदयू के संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज राज्य भर का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वे सोमवार को नवादा पहुंचे. उनके आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद एक निजी होटल में समीक्षा बैठक का आयोजन (JDU party workers meeting held in Nawada) किया गया. जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूती देने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: नालंदा पहुंचे नीतीश कुमार, बोले लोग- उपराष्ट्रपति बनने का आशीर्वाद लेने आए हैं सीएम

राज्य भर में समीक्षा बैठक: दिव्यांशु भारद्वाज ने बताया कि जदयू को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए राज्य भर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत ही वो नवादा पहुंचे हैं. पार्टी संगठन को विस्तार देने पर फोकस है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाली चुनावों में जदयू मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. अभी पार्टी 43 सीटों पर है, जिसे बढ़ाकर 243 सीटों पर जीत दर्ज करने की है. इसके लिए अभी से प्रयास शुरू हो गया है. जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है.

राज्य का चौमुखी विकास हुआ है: युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 17 साल के शासन में प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है. लेकिन कुछ लोगों ने युवाओं के मन में यह कन्फ्यूजन डाल दिया है कि जिस तरह से राज्य का विकास होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ है. जबकि नीतीश कुमार के शासन से पहले प्रदेश में जंगलराज था. आज प्रदेश में अपराध कम है. महिलाओं को पंचायत के चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिला है. प्रदेश डिजिटल क्रांति की तरफ अग्रसर है.

यह भी पढ़ें: मधेपुरा में जदयू का जनसंवाद कार्यक्रम, संगठन को मजबूत करने पर जोर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: जदयू के संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज राज्य भर का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वे सोमवार को नवादा पहुंचे. उनके आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद एक निजी होटल में समीक्षा बैठक का आयोजन (JDU party workers meeting held in Nawada) किया गया. जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूती देने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: नालंदा पहुंचे नीतीश कुमार, बोले लोग- उपराष्ट्रपति बनने का आशीर्वाद लेने आए हैं सीएम

राज्य भर में समीक्षा बैठक: दिव्यांशु भारद्वाज ने बताया कि जदयू को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए राज्य भर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत ही वो नवादा पहुंचे हैं. पार्टी संगठन को विस्तार देने पर फोकस है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाली चुनावों में जदयू मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी. अभी पार्टी 43 सीटों पर है, जिसे बढ़ाकर 243 सीटों पर जीत दर्ज करने की है. इसके लिए अभी से प्रयास शुरू हो गया है. जनता और कार्यकर्ताओं से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है.

राज्य का चौमुखी विकास हुआ है: युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 17 साल के शासन में प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है. लेकिन कुछ लोगों ने युवाओं के मन में यह कन्फ्यूजन डाल दिया है कि जिस तरह से राज्य का विकास होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ है. जबकि नीतीश कुमार के शासन से पहले प्रदेश में जंगलराज था. आज प्रदेश में अपराध कम है. महिलाओं को पंचायत के चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिला है. प्रदेश डिजिटल क्रांति की तरफ अग्रसर है.

यह भी पढ़ें: मधेपुरा में जदयू का जनसंवाद कार्यक्रम, संगठन को मजबूत करने पर जोर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.