नवादा: गिरिराज सिंह के सौतेला व्यवहार वाले आरोप पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने क्या कहा यह महत्तवपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि राज्य के मुखिया अपने कार्यकाल में कैसा काम कर रहे हैं. हमारे सीएम ने हर तरह की समस्या का निपटारा किया है. चाहे वो कोसी त्रासदी हो, चाहे फ्लैश फ्लड.
राज्य के खजाने पर जनता का अधिकार
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है. राज्य की सरकार आपदा से निपटने के लिए सक्षम है. इसके लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार अंतरराष्ट्रीय नदियों का प्रकोप झेलना पड़ता है. आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर सबसे पहला अधिकार है. बेगूसराय प्रशासन बाढ़ पीड़ितों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निगरानी कर रहा है.
CM आपदा के लिए आइकॉन
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि कोसी त्रासदी और अभी कुछ महीने पहले आए बाढ़ से पीड़ित करीब तीन लाख लोगों के खाते में आरटीजीएस से पैसे ट्रांसफर कर दिया गया है. इसलिए कहा जाता है कि नीतीश कुमार आपदा के लिए आइकॉन हैं और दुनिया भी बाक को कबूल करती है. सीएम के नेतृत्व में पंचायत स्तर पर तत्काल सहायता योजना चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से हर एक व्यक्ति को मदद मिल रही है.
-
मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Iwfm3lfdLE
">मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLEमानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLE
गिरिराज सिंह का आरोप
बता दें कि गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों नीतीश कुमार पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था. मंत्री ने कहा था कि बिहार में नीतीश सरकार ने 18 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, जबकि बेगूसराय में अन्य जिलों के अपेक्षा काफी कम बारिश हुई है. इसके बावजूद भी उसे सूखाग्रस्त जिले की सूची में शामिल नहीं किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेगूसराय की वस्तुस्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि बेगूसराय के आधे हिस्से में सूखा और आधे हिस्से में बाढ़ आई हुई है. सबकुछ जानकर भी सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.