नवादा: हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने सार्वजनिक शौचालयों का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मनरेगा के तहत पूर्ण किए गए कार्यों का भी उद्घाटन किया गया.
सामूहिक शौचालय सह स्नानागार का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामाशीष रविदास ने संयुक्त रूप से किया.
ग्रामीण महिलाओं को होगा विशेष लाभ
उद्घाटन के बाद जदयू नेता रामाशीष रविदास ने कहा कि सामूहिक शौचालय और स्नानागार बनने से गरीब महिलाओं को विशेष लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में इलाके के गरीब लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर थे.
वहीं, शौचालय और आस्था नगर की सफाई पर बल देते हुए पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि इसकी सफाई की जिम्मेवारी ग्रामीणों की है सफाई के अभाव में इसकी उपयोगिता निरर्थक हो जाएगी.
इलाके में खुशी की लहर
सार्वजनिक शौचालय बनने से महादलित परिवार के इस इलाके में खुशी का माहौल है. मौके पर संजू देवी, पूर्व मुखिया भोलू, शांति देवी, इंदु देवी, बेबी देवी, मुकेन्द्र कुमार दास, रबिन्द्र कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.