नवादा: जिले के कामेश्वर बिगहा गांव में पति पर पत्नी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. परिजनों के अनुसार पति ने दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद से आरोपी फरार है.
'दूसरी शादी के लिए हत्या'
मृतक के परिजन दिलीप कुमार ने कहा कि लखिया देवी का पति शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करता था. हमेशा दूसरी शादी करने की धमकी देता था. उन्होंने बताया कि यह मामला न्यायालय में भी चल रहा था. कुछ दिन पहले ही आपस में पंचायत कर लड़की को उसके ससुराल भेजा गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा.