नवादाः बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम (Cyber Crime In Bihar) से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर बिहार के नवादा में एक साइबर ठग को हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ थाना पुलिस (Himachal Pradesh Police arrested Cyber fraud in Nawada) ने वारिसलीगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी युवक रंजन कुमार ने हिमाचल के एक गरीब व्यक्ति से कोविड-19 का टीका लेने के एवज में बजाज फाइनेंस द्वारा पांच लाख लोन देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की थी. इसके पास से कई बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ेंः सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके 2 शातिर ठग गिरफ्तार, कई सामान बरामद
कोविड-19 का टीका लेने के नाम पर ठगीः बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश की साइबर अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को ठगी के एक मामले में झौर गांव में छापेमारी कर रंजन कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस के सामने दिए बयान में आरोपी ठग ने कोविड-19 का टीका लेने के नाम पर करीब 40 से 50 लाख रुपये ठगने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार युवक को हिमाचल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए व्यवहार न्यायालय नवादा ले गई और उसके बाद अपने साथ हिमाचल प्रदेश लेकर चली गई.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा UP का शातिर ठग, धोखाधड़ी कर ATM कार्ड बदलने में है माहिर
जालसाजी के आरोप में युवक गिरफ्तारः नालागढ़ हिमाचल के अन्वेषाण पुलिस अधिकारी आरसी ठाकुर ने बताया कि साइबर ठग झौर गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसने हिमाचल के एक गरीब व्यक्ति से कोविड-19 का टीका लेने के एवज में बजाज फाइनेंस द्वारा पांच लाख लोन देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की थी. इसके खिलाफ नालागढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
2016 से कर रहा था ठगी का कामः वहीं, गिरफ्तार युवक के पास से विभिन्न बैंकों का 15 पासबुक, आठ एटीएम कार्ड, पांच सेट मोबाइल समेत करीब 50 लाख रुपये के लेन देन की लिखी 2 डायरी जिसमें 2016 से 2021 तक के ठगी का हिसाब है, जब्त की गई. आपको बता दें कि इन दिनों वारिसलीगंज थाना क्षेत्र दूसरे प्रदेशों की पुलिस की छापेमारी का केंद्र बन गया है. हर दो तीन दिन पर कहीं न कहीं साइबर ठगी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है और साइबर ठग गिरफ्तार भी हो रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP