ETV Bharat / state

शहीद चंदन की फैमिली को एक महीने का वेतन देंगे RJD विधायक, कहा- बलिदान बेकार नहीं जाएगा - जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर आतंकी हमला

MLA Md. Kamran Announcement For Martyr Chandan Family: जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर आतंकी हमला में बिहार के नवादा के चंदन कुमार शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने शहीद के परिवार को मदद के तौर पर अपना वेतन देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान का ऐलान
गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान का ऐलान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 2:30 PM IST


नवादा: नवादा के शहीद चंदन के लिए राजद के गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने बड़ी घोषणा की है. विधायक ने अपना एक माह का वेतन शहीद चंदन के परिवार को देने की घोषणा की है. दरअसल राजद विधायक शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. आरजेडी विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

विधायक ने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की: जिसके बाद देशभक्ति का परिचय देते हुए विधायक ने अपना एक माह का वेतन शहीद जवान के परिजनों को देने की घोषणा की. साथ ही सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक की इस पहल से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. वहीं नवादा के समाजसेवी व मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ.अनुज कुमार ने भी पीड़ित परिजन को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की और उनके सुख-दुख में खड़े रहने का वचन दिया.

"जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में हुई आतंकवादी घटना से समस्त देशवासी व्यथित हैं. हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. देश की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. जिस हौसले से भारतीय सेना आतंकियों को जवाब दे रही है. हम सब सेना को सलाम करते हैं."- मो. कामरान, राजद विधायक

शहीद चंदन को दी गई अंतिम विदाई
शहीद चंदन को दी गई अंतिम विदाई

शहीद चंदन की अंतिम विदाई में भीड़: बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा की गई और माल्यार्पण कर शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए. शहीद चंदन का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके सम्मान में वारिसलीगंज के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्था व बाजार बंद रहे. अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली.

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमलाः बता दें कि 21 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत नारोमुरार गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र चंदन भी शामिल थे. चंदन के शहीद होने की खबर गांव में आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन गर्व था कि उनके लाल की देश की रक्षा के लिए शहादत हुई है.

पढ़ें: पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचते ही लगे भारत माता की जय के नारे, लोगों ने की पुष्प वर्षा

बेटे को तिरंगे में लिपटा देख पहले माथा चूमा फिर फफक कर रो पड़े शहीद चंदन के पिता, पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा


नवादा: नवादा के शहीद चंदन के लिए राजद के गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने बड़ी घोषणा की है. विधायक ने अपना एक माह का वेतन शहीद चंदन के परिवार को देने की घोषणा की है. दरअसल राजद विधायक शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. आरजेडी विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

विधायक ने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की: जिसके बाद देशभक्ति का परिचय देते हुए विधायक ने अपना एक माह का वेतन शहीद जवान के परिजनों को देने की घोषणा की. साथ ही सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक की इस पहल से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. वहीं नवादा के समाजसेवी व मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ.अनुज कुमार ने भी पीड़ित परिजन को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की और उनके सुख-दुख में खड़े रहने का वचन दिया.

"जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में हुई आतंकवादी घटना से समस्त देशवासी व्यथित हैं. हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. देश की सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. जिस हौसले से भारतीय सेना आतंकियों को जवाब दे रही है. हम सब सेना को सलाम करते हैं."- मो. कामरान, राजद विधायक

शहीद चंदन को दी गई अंतिम विदाई
शहीद चंदन को दी गई अंतिम विदाई

शहीद चंदन की अंतिम विदाई में भीड़: बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा की गई और माल्यार्पण कर शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए. शहीद चंदन का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके सम्मान में वारिसलीगंज के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्था व बाजार बंद रहे. अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली.

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमलाः बता दें कि 21 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत नारोमुरार गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र चंदन भी शामिल थे. चंदन के शहीद होने की खबर गांव में आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन गर्व था कि उनके लाल की देश की रक्षा के लिए शहादत हुई है.

पढ़ें: पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचते ही लगे भारत माता की जय के नारे, लोगों ने की पुष्प वर्षा

बेटे को तिरंगे में लिपटा देख पहले माथा चूमा फिर फफक कर रो पड़े शहीद चंदन के पिता, पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.