नवादा: जिले में करीब दो हफ्ते बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या चार पर पहुंच गई है. जिसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, दरअसल, ताजा मामला हिसुआ प्रखंड का है जहां 40 साल की महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है.
अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पॉजिटिव पाए जाने वाले स्थान पर पहुंचकर वहां से करीब 3 किलोमीटर के एरिया को सील करने की तैयारी कर रहे हैं. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले में चौथे कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पॉजिटिव पाई गई महिला की अभी तक कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है, फिर भी हमलोग उनके क्लोज्ड कॉन्टैक्ट के 10 लोगों का सैंपल लेकर पटना भेज रहे हैं और एसओपी के अनुसार जो कदम उठाया जाना है, वो उठाया जा रहा है.
डोर टू डोर सर्वे में मामला निकालकर आया सामने
बात दें कि इन दिनों जिले में डोर टू डोर कोविड-19 खोज के लिए दूसरे चरण के सर्वे का कार्य प्रगति पर है इसी दौरान महिला में कोरोना के लक्षण की संभावना पाई गई जिसके बाद उसे सैम्पल के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सैम्पल लेने के बाद उसे जांच के लिए पटना भेजा गया था, जिसके रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आए हैं.
फेफड़े में संक्रमण की समस्या से जूझ रही थी महिला
बताया जा रहा है कि 40 साल की महिला पिछले कई दिनों से गुजर रही थी और कुछ दिन पहले शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने भी गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही डॉक्टरों और उनके स्टॉफ से सैंपल कलेक्ट कर रात में पटना भेज दिया गया है. वहीं, पॉजिटिव महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जहां उनकी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा की जा रही है.