नवादा: लॉकडाउन के बावजूद जिले में बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित इस्लामनगर का है. यहां रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी के साथ मारपीट की है. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इधर, मामला संज्ञाम में आने के बाद नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
'ईद के कपड़े खरीदने के नाम पर मांगी रंगदारी'
घटना के बारे में दुकानदार जैदी खान ने बताया कि कैफी खान नामक दुकानदार का एनएच 31 पर आरओ एंड टूल्स का दुकान है. जहां कुछ बदमाशों ने पहले उनसे ईद में कपड़े खरीदने के नाम पर 10 हजार रूपये की रंगदारी मांगी. जिसके बाद वह वहां से गाली गलौज करते हुए वापस चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वह खुर्शीद, शकील, टीपू और लालबाबू समेत 5-6 बदमाशों के साथ फिर से दुकान पर आया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. घटना में पीड़ित दुकानदार कैफी खान के परिजनों के साथ भी मारपीट की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि सभी बदमाश हथियार से लैस थे. हमलोगों पर बंदूक के बट, लोहे रॉड और ईंट मारपीट की गई है. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.