नवादा: बिहार के नवादा में बाइक सवार और ई रिक्शा के बीच टक्कर हुई है. जिले के कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर मधुरापुर पुरानी बथान के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ बाइक पर सवार 8 वर्षीय पुत्र भी घायल हो गया. वहीं, दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident : नवादा में बेकाबू कार ने 4 लोगों को रौंदा, 2 लोगों की मौत
बाइक सवार और ई रिक्शा के बीच सीधी टक्कर: मृतक की पहचान जमुई जिला के खैरा प्रखण्ड के सहायक थाना गरही के देवलाटांड़ गांव निवासी मोहम्मद करामत मियां के 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सगीर अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सगीर अंसारी अपने 8 वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी के साथ देवलाटांड़ से कौआकोल बाजार जा रहा था, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ई-रिक्शा से मधुरापुर पुरानी बथान के पास उसकी बाइक से सीधी टक्कर हो गई.
बाइक सवार की मौत, 4 घायल: इस हादसे में सगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पुत्र साजिद, ई-रिक्शा पर सवार लालपुर गांव निवासी नरेश मांझी की 38 वर्षीय पत्नी केसो देवी, मड़पो गांव निवासी हरिदयाल राय की 14 वर्षीय पुत्री गनिता कुमारी और सुदामा प्रसाद की 12 वर्षीय पुत्री सोनाली प्रिया घायल हुए हैं.
कौआकोल पीएचसी में घायलों का इलाज जारी: सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है. इधर सूचना के बाद कौआकोल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है.