नवादा: जिले के रोह प्रखंड के रुखी गांव में एक पिता ने बहू और बेटे को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस मामले में पीड़ित बेटे ने रोह थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने गांव जाकर गुरुवार को स्थिति का जायजा लिया.
सिर में लगी चोट
रूखी ग्राम निवासी शिवनंदन शर्मा ने अपने बेटे श्रवण शर्मा और उनकी पत्नी के साथ बुधवार को मारपीट किया. पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि हमारी पत्नी खेत में धान रोपने गई थी. जहां मेरे पिता के अलावा, हमारी मां और छोटा भाई विक्रम कुमार सहित अन्य सदस्यों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसकी वजह से उसके सिर में चोट लगी है.
गांव में हुई है पंचायत
बेटे ने थाने में दिए लिखित आवेदन में कहा कि पत्नी के गले से सोने का हार भी छीन लिया गया है. साथ ही अश्लील हरकत करने का भी प्रयास किया गया. ग्रामीणों की माने तो शिवनंदन शर्मा ने दो शादी किया है. पहली पत्नी के बेटे और बहु के साथ हमेशा मारपीट करते हैं. कई बार थाने और गांव में भी पंचायत हुई है.
झोपड़ी में रहने को मजबूर
आवेदन में बताया गया है कि सौतेले बेटे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करते हैं. बावजूद पिता परेशान करते हैं. पीड़ित बहु रिंकू देवी ने बताया कि सरकार से इंदिरा आवास मिला है. उसे भी बनाने में बाधा डालते हैं. जिसके कारण घर और खेत रहते हुए झोपड़ी में अपने दो बच्चों के साथ रहने को मजबूर हूं.