ETV Bharat / state

2 महीने बाद खुला संकटमोचन मंदिर का कपाट, श्रद्धालुओं ने की महामारी दूर करने की कामना

नवादा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 138 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 64 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

nawada
nawada
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:40 PM IST

नवादा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सोमवार से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल आदि खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में नवादा के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.

nawada
लोगों की जुटी भीड़

सरकार की तरफ से जारी निर्देशों का ख्याल रखते हुए मंदिर के व्यवस्थापक, भक्तों को सबसे पहले सैनिटाइज करवा रहे हैं. उसके बाद ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मंदिर के अंदर भेजा जा रहा है. लगभग दो महीने बाद मंदिर आनेवाले श्रद्धालु काफी खुश दिख रहे हैं और भगवान से कोरोना महामारी को दूर करने की कामना कर रहे हैं.

nawada
लोगों की जुटी भीड़

श्रद्धलुओं को समझाया गया नियम
मंदिर के महंत नुकुलदेव महाराज ने बताया कि मंदिर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. उसके बाद ही इसे खोला गया है. मंदिर में श्रद्धलुओं को सैनिटाइज कराया जा रहा है. फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं का मास्क पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि हम प्रभु से कामना करते हैं कि इस महामारी को जल्द दूर करें. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

nawada
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

सरकारी निर्देशों का पालन अनिवार्य
बात दें कि, सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल में एक स्थान पर पांच से ज्यादा श्रद्धालु का रुकना मना है. प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करना और मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके अलावे मंदिर के गर्भगृह में जाने पर प्रतिबंध है. मूर्ति, पवित्र ग्रंथों को छूने और घंटी बजाने पर भी रोक है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

नवादा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सोमवार से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल आदि खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में नवादा के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे.

nawada
लोगों की जुटी भीड़

सरकार की तरफ से जारी निर्देशों का ख्याल रखते हुए मंदिर के व्यवस्थापक, भक्तों को सबसे पहले सैनिटाइज करवा रहे हैं. उसके बाद ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मंदिर के अंदर भेजा जा रहा है. लगभग दो महीने बाद मंदिर आनेवाले श्रद्धालु काफी खुश दिख रहे हैं और भगवान से कोरोना महामारी को दूर करने की कामना कर रहे हैं.

nawada
लोगों की जुटी भीड़

श्रद्धलुओं को समझाया गया नियम
मंदिर के महंत नुकुलदेव महाराज ने बताया कि मंदिर को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. उसके बाद ही इसे खोला गया है. मंदिर में श्रद्धलुओं को सैनिटाइज कराया जा रहा है. फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं का मास्क पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि हम प्रभु से कामना करते हैं कि इस महामारी को जल्द दूर करें. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

nawada
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

सरकारी निर्देशों का पालन अनिवार्य
बात दें कि, सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल में एक स्थान पर पांच से ज्यादा श्रद्धालु का रुकना मना है. प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करना और मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके अलावे मंदिर के गर्भगृह में जाने पर प्रतिबंध है. मूर्ति, पवित्र ग्रंथों को छूने और घंटी बजाने पर भी रोक है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.