नवादा: मौसम विभाग ने जिले में हीट स्ट्रोक के लिए 48 घंटे के अलर्ट की घोषणा की है. इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर डीएम यशपाल मीणा के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लू के लिए जन जागरूकता रथ का तैयार किया गया. बुधवार को डीएम ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इस रवाना को रवाना किया. ये रथ पूरे जिले में भ्रमण कर लोगों को लू से बचने के लिए जागरूक करेगा.
लू के प्रति जागरुकता फैलाना उद्देश्य
इस मौके पर डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि यह जागरुकता रथ हमने हीट स्ट्रोक को लेकर जिलेवासियों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रवाना किया हैं. हमारा उद्देश्य है कि लोग लू की चपेट में आने से बच सके. डीएम ने कहा कि मैं जिलेवासियों से आग्रह करूंगा कि वो कम से कम ही घर से बाहर निकलें और घर में अधिक से अधिक पेयपदार्थ का इस्तेमाल करें
सभी वरीय पदाधिकारी रहे मौजूद
जागरुकता रथ को रवाना करने के दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार जैसे कई अधिकारी मौजूद रहे.