ETV Bharat / state

नवादा: प्रवासियों को रोजगार देने की कवायद तेज, DM ने पोस्टर रिलीज कर आमजनों से मांगा सुझाव

प्रवासियों को रोजगार मिले इसके लिए नवादा जिलाधिकारी ने हुनर की खोज अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने इसके बैनर-पोस्टर का विमोचन कर अभियान का आगाज कर दिया है.

पोस्टर का विमोचन
पोस्टर का विमोचन
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:31 AM IST

नवादा: लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासियों की राज्य वापसी जारी है. ऐसे में अपने राज्य में उन्हें कोई परेशानी न हो और वे काम भी कर सकें, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने सभी सरकारी विभागों और डीएम को निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश पर अब काम शुरू होता दिख रहा है. नवादा में डीएम यशपाल मीणा ने 'हुनर की खोज' अभियान की शुरुआत की है. इसके जरिए जिले में वापस लौटे लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में हुनर की खोज अभियान के पोस्टर बैनर का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों के कौशल की पहचान करने में जुटी हुई है. हुनरवान श्रमिकों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिसके आधार पर उन्हें काम दिलाने का हम लोग प्रयास करेंगे. नवादा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पेज बनाया गया है. जहां लोगों से सुझाव मांगे गए हैं, जो भी सुधार प्राप्त हो. उसी आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

nawada
अभियान का पोस्टर

प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने की कवायद
इन दिनों पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकटों से गुजर रहा है जिसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है. अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर बनने हेतु एक बड़ा कदम उठाया है. जिसमें लोकल से वोकल पर बल देने की बात कही है. ऐसे में बिहार सरकार ने भी अब प्रवासियों मजदूरों को अपने प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नवादा जिला प्रशासन ने भी स्थानीय स्तर पर उद्योग धंधों को बढ़ावा देकर जिलावासियों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया है.

nawada
डीएम यशपाल मीणा ने दी जानकारी

डीएम खुद श्रमिकों से ले रहे हुनर की जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से चलाए इस अभियान का स्लोगन 'हुनर का तारा, नवादा हमारा' स्लोगन दिया गया है. जिसका मकसद जिले के हुनरमंद श्रमिकों को खोजकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए जिलाधिकारी खुद क्वारंटीन सेंटर में जाकर प्रवासियों से उनके हुनर के बारे में जानकारी ले रहे हैं. स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करने की पहल में जिलावासियों, श्रमिकों और पत्रकारों से भी सुझाव मांगे गए हैं. नवादा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पेज बनाया गया है, वहां मिले सुझावों के आधार पर जिला प्रशासन रणनीति तैयार कर आगे बढ़ेगा.

नवादा: लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासियों की राज्य वापसी जारी है. ऐसे में अपने राज्य में उन्हें कोई परेशानी न हो और वे काम भी कर सकें, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने सभी सरकारी विभागों और डीएम को निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश पर अब काम शुरू होता दिख रहा है. नवादा में डीएम यशपाल मीणा ने 'हुनर की खोज' अभियान की शुरुआत की है. इसके जरिए जिले में वापस लौटे लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में हुनर की खोज अभियान के पोस्टर बैनर का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों के कौशल की पहचान करने में जुटी हुई है. हुनरवान श्रमिकों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिसके आधार पर उन्हें काम दिलाने का हम लोग प्रयास करेंगे. नवादा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पेज बनाया गया है. जहां लोगों से सुझाव मांगे गए हैं, जो भी सुधार प्राप्त हो. उसी आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

nawada
अभियान का पोस्टर

प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने की कवायद
इन दिनों पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकटों से गुजर रहा है जिसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है. अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर बनने हेतु एक बड़ा कदम उठाया है. जिसमें लोकल से वोकल पर बल देने की बात कही है. ऐसे में बिहार सरकार ने भी अब प्रवासियों मजदूरों को अपने प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नवादा जिला प्रशासन ने भी स्थानीय स्तर पर उद्योग धंधों को बढ़ावा देकर जिलावासियों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया है.

nawada
डीएम यशपाल मीणा ने दी जानकारी

डीएम खुद श्रमिकों से ले रहे हुनर की जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से चलाए इस अभियान का स्लोगन 'हुनर का तारा, नवादा हमारा' स्लोगन दिया गया है. जिसका मकसद जिले के हुनरमंद श्रमिकों को खोजकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए जिलाधिकारी खुद क्वारंटीन सेंटर में जाकर प्रवासियों से उनके हुनर के बारे में जानकारी ले रहे हैं. स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करने की पहल में जिलावासियों, श्रमिकों और पत्रकारों से भी सुझाव मांगे गए हैं. नवादा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर पेज बनाया गया है, वहां मिले सुझावों के आधार पर जिला प्रशासन रणनीति तैयार कर आगे बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.