ETV Bharat / state

नवादा: 'बिहार महासमर 2020' को लेकर DM ने की नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:23 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां जारी है. डीएम लगातार बैठक कर अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं.

nawada
nawada

नवादा: जिले के समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर डीएम ने नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां संबंधित प्रेक्षक की उपस्थिति में बिहार चुनाव के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने अब तक की तैयारियों के बारे में बताया और कोरोना गाइडलाइनस की जानकारी दी.

nawada
चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते नवादा डीएम

डीएम ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर, बायो मेडिकल वेस्टेज कलेक्शन, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग, पीपीई किट की व्यवस्था और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहेंगे.

केंद्रों पर की गई है खास तैयारी
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोप्लान पंचायतवार बायोमेडिकल कचरा उठाव के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है. निर्वाचन कार्य संबंधित विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, पीडब्लूडीएस, मतगणना केन्द्र, सीएक्टीवीटी आदि कोषांगों की ओर से कार्य जारी है. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस प्रेक्षक एस. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य और जिला से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट को पुख्ता किया जाए. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि को और अधिक तेज किया जाए ताकि इन क्षेत्रों के मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहें.

शांतिपूर्ण चुनाव पहली प्राथमिकता
सामान्य प्रेक्षक जीबी पाटिल ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल बनाने के लिए चुनाव कार्य में लगे सभी चुनाव पदाधिकारियों और चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण बृहद पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें. वहीं सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य को समय पर पूरा करें. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त वैभव चैधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, निर्वाची पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह, सिविल सर्जन विमल कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती, चन्द्रशेखर आजाद, मो. मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

नवादा: जिले के समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर डीएम ने नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां संबंधित प्रेक्षक की उपस्थिति में बिहार चुनाव के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा ने अब तक की तैयारियों के बारे में बताया और कोरोना गाइडलाइनस की जानकारी दी.

nawada
चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते नवादा डीएम

डीएम ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर, बायो मेडिकल वेस्टेज कलेक्शन, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग, पीपीई किट की व्यवस्था और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहेंगे.

केंद्रों पर की गई है खास तैयारी
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोप्लान पंचायतवार बायोमेडिकल कचरा उठाव के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया गया है. निर्वाचन कार्य संबंधित विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, पीडब्लूडीएस, मतगणना केन्द्र, सीएक्टीवीटी आदि कोषांगों की ओर से कार्य जारी है. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस प्रेक्षक एस. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य और जिला से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट को पुख्ता किया जाए. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि को और अधिक तेज किया जाए ताकि इन क्षेत्रों के मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहें.

शांतिपूर्ण चुनाव पहली प्राथमिकता
सामान्य प्रेक्षक जीबी पाटिल ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल बनाने के लिए चुनाव कार्य में लगे सभी चुनाव पदाधिकारियों और चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण बृहद पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें. वहीं सामान्य प्रेक्षक जीपी त्रिपाठी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य को समय पर पूरा करें. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त वैभव चैधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, निर्वाची पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह, सिविल सर्जन विमल कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी उमेश भारती, चन्द्रशेखर आजाद, मो. मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.