नवादा: बिहार में भ्रष्ट एक और अधिकारी पर कार्रवाई की गई है. नवादा में एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है.
बतायाा रहा है कि डॉक्टर नित्यानंद प्रसाद के वेतन एरियर निकासी के लिए जिला संयुक्त औषधालय के लिपिक रमेश चौधरी ने पैसों की मांग की थी. जिसके बाद डॉक्टर ने निगरानी को मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस ने नासरगंज से नवादा ले जाई जा रही शराब पकड़ी, गाड़ी छोड़कर चालक फरार
जानकारी मिलने के बाद निगरानी की विशेष टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रमेश चौधरी से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है.