नवादा: लॉकडाउन के कारण गरीब, दैनिक मजदूर के साथ न्यायालय में काम करने वाले वकीलों की भी स्थिति ठीक नहीं है. इसी कारण से जिला अधिवक्ता संघ इन वकीलों की मदद कर रहा है. संघ की ओर से वकीलों के घर राशन पहुंचाया जा रहा है.
बताया जाता है कि न्यायालयों में कामकाज नहीं होने के कारण से इन वकीलों की आय बंद हो गई. इस कारण से ये लोग आर्थिक तंगियों का सामना करने लगे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है.
न्यायालय के कामकाज ठप होने से हो रही कठिनाईयां
अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के कारण वकीलों के कामकाज बंद हो गए हैं, जिसके कारण वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में जिला अधिवक्ता संघ उनकी मदद के लिए आगे आया है. हमलोग जरूरतमंद वकीलों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
वकीलों की आर्थिक मदद
इसके अलावा संत शरण शर्मा ने बताया कि जिन वकीलों को पैसे की आवश्यकता है. उन्हें एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दिए जा रहे हैं, ताकि घर परिवार के लोग इस विपत्ति में भूखा ना रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि संघ की ओर से मदद ले रहे हैं, उनके नाम गुप्त रखे जा रहे हैं.