नवादा : जिले में दो अलग-अलग हत्याकांड का खुलासा करते हुए नवादा पुलिस ने 2 महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नवादा के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नवादा जिले के कौवाकोल थाना कांड संख्या 136/23 5 मार्च 2023 को हत्या एवं आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रुपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी रविंद्र यादव एवं धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है.
पढ़ें- Vaishali Live Murder: कलेक्शन एजेंट की हत्या, बाइक सवार तीन अपराधी आए और दनादन गोली मार हो गए फरार
हत्या के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंच गई. परंतु पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़ कर पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम रविंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव बताया है. पुलिस ने दोनों की तलाशी पर दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
तीन पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार: एसपी ने कहा कि 5 मार्च 2023 को रुपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें मनसागर के अरविंद कुमार के पुत्र सनी कुमार की हत्या कर दी गई थी. उस दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किया था. एसपी ने बताया कि उक्त कांड के अभियुक्त रामू यादव, डब्ल्यू यादव और नेहरू चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
"तीनों की गिरफ्तारी 10 मार्च को ही कर ली गई थी. शेष फरार रविंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया."- अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक
नवविवाहिता हत्या मामले में फरार चल रहे थे आरोपी: वहीं दूसरी ओर नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के समड़ीगढ़ गांव में आरती कुमारी नामक एक नवविवाहिता को उसके पति रूपेश कुमार, सास सुधरी देवी और ननद मनीषा कुमारी द्वारा हत्या कर लाश को रस्सी से लटका कर घर में टांग दिया गया था. इस मामले में मृतक आरती कुमारी के भाई अरविंद कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के अम्भरी निवासी द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर तीन अभियुक्तों के खिलाफ पति रूपेश कुमार, सास सुधरी देवी तथा ननद मनीषा कुमारी के विरुद्ध रोह थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के बाद से ही सारे अभियुक्त फरार चल रहे थे.
पश्चिम बंगाल के गोबरा रेलवे स्टेशन से पकड़ाए: एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि अभियुक्त बार-बार अपना ठिकाना एवं मोबाइल नंबर बदल रहे थे. जिला सूचना इकाई के सहयोग से उक्त सभी अभियुक्तों का ठिकाना पश्चिम बंगाल में पता चला. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रोह थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम के सहयोग से पति रूपेश कुमार सास-सुधरी , देवी ननंद मनीषा कुमारी को पश्चिम बंगाल के गोबरा रेलवे स्टेशन के नजदीक से 9 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया.