नवादा: जिले में आगामी 19 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जिले में 348 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसमें 7 लाख 52 हजार लोगों की शामिल होने की संभावना है.
मानव श्रृंखला को लेकर जागरुकता अभियान
मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से वातावरण निर्माण संबधी कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं. वहीं, कला जत्था कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि जिले के 356 पंचायतों में जागरुकता अभियान चलाया जा चुका है.
234 जगहों पर लगाया गया होर्डिंग
शिक्षा स्वयंसेवी, केआरपी और टोला सेवक की ओर से 10 जनवरी तक 28, 800 नारे लिखे जा चुके हैं और 234 जगहों पर होर्डिंग लगाया गया है. साथ ही समाहरणालय परिसर में सेल्फी कॉर्नर भी बनाए गए हैं.
जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी चल रही है. जिसमें 16 जनवरी से मैराथन साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जिले के सभी प्रखंड और संकुल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अवसर पर एसआरजी पुष्पा कुमारी और मानव श्रृंखला मीडिया कोषांग के अविनाश कुमार निराला भी मौजूद रहे.