नवादा: गुरुवार को उप विकास आयुक्त वैभव कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए संजीवनी एप का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी ने बताया कि इस एप के लॉन्च होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. यहां नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया. जिसपर फोन कर इससे जुड़ी सारी सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं.
डीडीसी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति संजीवनी एप के जरिए डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एम्बुलेंस भेजकर अस्पताल मंगवाकर इलाज भी करवाएंगे. संजीवनी एप में कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सारी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि लोगों घर से बाहर निकलने की जरूरत न हो.
संजीवनी एप से मिलेगी ये सारी सुविधाएं
बता दें कि संजीवनी एप को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिकोण से एक कम्पलीट पैकेज के तौर पर विकसित किया गया है. इसमें नजदीकी जांच केंद्र की जानकारी, सेंटर आइसोलेशन वार्ड की उपलब्धता, नियंत्रण कक्ष का नंबर, कोरोना सुरक्षा उपाय की जानकारी, एम्बुलेंस के लिए टॉल फ्री नम्बर की सुविधा, चिकित्सीय परामर्श, राज्य और जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर, नजदीकी कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी, चैट बॉक्स की सुविधा दी गई है. जिससे कोरोना से जुड़े सवालों का समाधान जान सकेंगे.
डीडीसी ने लोगों से अपील
संजीवनी ऐप के माध्यम से कोरोना जांच की प्रक्रिया में भी आसानी होगी. इसके अलावा घर बैठे ही कोरोना जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही कोरोना रिपोर्ट भी देख सकते हैं. मौके पर डीडीसी ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण प्रतीत हो तो बिना संकोच के अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें. इमरजेंसी हो तो टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें, उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी.