नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने गुदरुवार को अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय समेत लोकनिवारण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
कार्यों की गई समीक्षा
अनुमंडल पदाधिकारी प्रकोष्ठ में विभिन्न मामलों से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में डीडीसी वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा शामिल थे. इस जांच के दौरान सभी कार्यालयों के अधिकारी भी शामिल रहें. एसडीओ कार्यालय से एसडीओ चंद्ररशेख आजाद और डीसीएलआर विमल कुमार सिंह साथ-साथ रहें.
कईं अधिकारी रहे मौजूद
सीएस ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार रजौली के सभी सरकारी संस्थानों की औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक एनके चौधरी मौजूद रहें. सिविल सर्जन ने अनुमंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और चिकित्सा पदाधिकारी कक्ष, कार्यालय, वार्ड भी निरीक्षण किया और अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा-निर्देश जारी किया.
इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के साथ एक बैठक कर वहां के इंप्रूवमेंट को लेकर चर्चा किया. वहीं लेबर रूम के साथ अन्य वार्डों की कमियों को सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर बीएन चौधरी, डॉक्टर दिलीप कुमार और हॉस्पिटल के जीएनएम एएनएम समेत सभी स्टाफ मौजूद रहें.