ETV Bharat / state

Nawada Crime: नवादा में अज्ञात युवक का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान - नवादा न्यूज

नवादा में एक युवक का शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, काफी संख्या में लोग वहां जुट गए लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. वहां मौजूद कुछ लोग सोशल मीडिया पर शव की फोटो अपलोड करने लगे.

नवादा में अज्ञात युवक का शव बरामद
नवादा में अज्ञात युवक का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 1:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसुआ डीह में शनिवार की अहले सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक बधार में युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोगों को जैसे ही मिली, वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ेंः Nawada Crime News: घरेलु कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बधार में लटका मिला युवक का शवः मृत युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है. वह काले रंग की टीशर्ट और ग्रे कलर का पैजामा पहने हुए है. उसके पॉकेट में मोबाइल भी है, लेकिन किसी ने निकाल कर चेक नहीं किया. सभी को पुलिस के आने का इंतेजार किया. प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि युवक ने खुद आत्महत्या की है. पेड़ के नीचे उसकी चप्पल पड़ी है.

ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़कियों की पड़ी नजरः स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह मनमां और गारोबिगहा से ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़कियों की नजर अचानक शव पर पड़ी, तो हो हल्ला किया. जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन किसी ने युवक की पहचान नहीं कर सकी. भीड़ ने हिसुआ थाना को फोन से सूचना दिया, लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद तक हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, जिससे स्थानीय लोगों में रोष था.

"शव की पहचान नहीं हो पा रही है, पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अब तक पुलिसकर्मी यहां नहीं पहुंचे हैं. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, आस पास के लोगों से पूछा जा रहा है. अब तो पुलिस के आने पर ही कुछ आगे हो सकता है"- स्थानीय

सोशल मीडिया पर डाल रहे लोग तस्वीरः वहां मौजूद लोग युवक के शव की तस्वीर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर अपलोड कर रहे हैं, ताकि मृतक की पहचान हो सके. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसुआ डीह में शनिवार की अहले सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक बधार में युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोगों को जैसे ही मिली, वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ेंः Nawada Crime News: घरेलु कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बधार में लटका मिला युवक का शवः मृत युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है. वह काले रंग की टीशर्ट और ग्रे कलर का पैजामा पहने हुए है. उसके पॉकेट में मोबाइल भी है, लेकिन किसी ने निकाल कर चेक नहीं किया. सभी को पुलिस के आने का इंतेजार किया. प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि युवक ने खुद आत्महत्या की है. पेड़ के नीचे उसकी चप्पल पड़ी है.

ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़कियों की पड़ी नजरः स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह मनमां और गारोबिगहा से ट्यूशन पढ़ने जा रही लड़कियों की नजर अचानक शव पर पड़ी, तो हो हल्ला किया. जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन किसी ने युवक की पहचान नहीं कर सकी. भीड़ ने हिसुआ थाना को फोन से सूचना दिया, लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद तक हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, जिससे स्थानीय लोगों में रोष था.

"शव की पहचान नहीं हो पा रही है, पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अब तक पुलिसकर्मी यहां नहीं पहुंचे हैं. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, आस पास के लोगों से पूछा जा रहा है. अब तो पुलिस के आने पर ही कुछ आगे हो सकता है"- स्थानीय

सोशल मीडिया पर डाल रहे लोग तस्वीरः वहां मौजूद लोग युवक के शव की तस्वीर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर अपलोड कर रहे हैं, ताकि मृतक की पहचान हो सके. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.