ETV Bharat / state

Nawada News: किन्नर के घर से 40 लाख रुपए की चोरी, जेवरात और नकदी से भरी अटैची लेकर फरार - Etv Bharat Bihar

बिहार के नवादा में किन्नर के घर से 40 लाख रुपए की चोरी की गई है, जिसमें 30 लाख रुपए के जेवरात और 15 हजार रुपए नकदी की चोरी की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:35 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में चोरी की घटना (theft in nawada) सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ले की है. मीना किन्नर के घर से करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात और नकदी की चोरी कर चोर फरार हो गया. कमरे में पलंग के नीचे से अटैची लेकर फरार हो गया, जिसमें 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपए नकदी सहित अन्य कागजात थे.

यह भी पढ़ेंः Patna News: चोरी का हार्डवेयर सामान बरामद, चोर गिरफ्तार, कुछ दिन पूर्व ही जेल से आया था बाहर

बालकनी से भागा चोरः सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि जेवरात वाला अटैची गायब है. बालकनी में एक साड़ी का फंदा लटकाया गया था, जिसके सहारे चोर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मीना किन्नर ने बताया की परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए थे. इसी दौरान चोर घर में घुस आए और कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

जेवरात और नकदी ले गए चोरः मीना किन्नर की मानें तो अटैची में 5 सोने का चेन, 5 ग्राम का एक सोना का बिस्किट, 6 नाक का बेसर, 1 जोड़ा सोने का कंगन, 1 ब्रासलेट, 13 जोड़ा कान का जेवर, 500 ग्राम का दो चांदी का पायल, विभिन्न बैंकों के पासबुक कागजात और 15 हजार रुपए नकद रखे हुए थे, जिसे चोर लेकर फरार हो गया.

"अटैची में 30 लाख से ज्यादा रुपए के जेवरात रखे हुए थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि आवेदन में इतना नहीं लीखिए, इसलिए 30 लाख लिखना पड़ा. जेवरात के साथ 15 हजार नकदी, बैंक का पासबुक सहित अन्य कागजात ले गया. घर का और कोई सामान को हाथ तक नहीं लगाया है." -मीना किन्नर

छानबीन में जुटी पुलिसः जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है, ऐसा लग रहा है कोई जानने वाले ने ही चोरी की है. पूरे मकान में चोरों ने कोई भी अन्य सामान को नहीं छुआ. आशंका है कि चोर को पहले से पता था कि जेवरात और नकदी कहां रखे हैं. नगदी व जेवरात के बारे में पूरी जानकारी थी. इतनी बड़ी चोरी होने से लोगों में भी दहशत का माहौल है. इधर पुलिस शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है.

नवादाः बिहार के नवादा में चोरी की घटना (theft in nawada) सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ले की है. मीना किन्नर के घर से करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात और नकदी की चोरी कर चोर फरार हो गया. कमरे में पलंग के नीचे से अटैची लेकर फरार हो गया, जिसमें 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपए नकदी सहित अन्य कागजात थे.

यह भी पढ़ेंः Patna News: चोरी का हार्डवेयर सामान बरामद, चोर गिरफ्तार, कुछ दिन पूर्व ही जेल से आया था बाहर

बालकनी से भागा चोरः सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि जेवरात वाला अटैची गायब है. बालकनी में एक साड़ी का फंदा लटकाया गया था, जिसके सहारे चोर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मीना किन्नर ने बताया की परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए थे. इसी दौरान चोर घर में घुस आए और कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

जेवरात और नकदी ले गए चोरः मीना किन्नर की मानें तो अटैची में 5 सोने का चेन, 5 ग्राम का एक सोना का बिस्किट, 6 नाक का बेसर, 1 जोड़ा सोने का कंगन, 1 ब्रासलेट, 13 जोड़ा कान का जेवर, 500 ग्राम का दो चांदी का पायल, विभिन्न बैंकों के पासबुक कागजात और 15 हजार रुपए नकद रखे हुए थे, जिसे चोर लेकर फरार हो गया.

"अटैची में 30 लाख से ज्यादा रुपए के जेवरात रखे हुए थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि आवेदन में इतना नहीं लीखिए, इसलिए 30 लाख लिखना पड़ा. जेवरात के साथ 15 हजार नकदी, बैंक का पासबुक सहित अन्य कागजात ले गया. घर का और कोई सामान को हाथ तक नहीं लगाया है." -मीना किन्नर

छानबीन में जुटी पुलिसः जिस तरह से चोरी को अंजाम दिया गया है, ऐसा लग रहा है कोई जानने वाले ने ही चोरी की है. पूरे मकान में चोरों ने कोई भी अन्य सामान को नहीं छुआ. आशंका है कि चोर को पहले से पता था कि जेवरात और नकदी कहां रखे हैं. नगदी व जेवरात के बारे में पूरी जानकारी थी. इतनी बड़ी चोरी होने से लोगों में भी दहशत का माहौल है. इधर पुलिस शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.