नवादा: जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के असमागढ़ गांव में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर सुलेखा की हत्या कर दी गई. सुलेखा के पिता द्वारा थाना को दिये आवेदन पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मृतका के पिता ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है.
नवादा में दहेज के लिए महिला की हत्या: गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय गोविन्दपुर डीह के दानी यादव का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी सुलेखा देवी की शादी वर्ष 2022 में नेमदारगंज थाना क्षेत्र के असमागढ़ गांव के केदार यादव के पुत्र राकेश यादव के साथ करायी थी. शादी के बाद ससुराल वालों की ओर से लड़की से मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी. इतना ही नहीं उसे प्रताड़ित भी किया जाता था.
'थानाध्यक्ष ने नहीं लिया आवेदन': महिला के पिता ने बताया कि सात महीने पहले पहले मारपीट कर बेटी को घर से निकाल बाहर कर दिया गया था. उसका लंबा इलाज चला और ठीक हो जाने के बाद वो वापस अपने ससुराल गयी थी. इस बीच 07 नवम्बर की संध्या ग्रामीणों ने पुत्री की हत्या किये जाने की सूचना दी. सूचना के आलोक में थाना पहुंच आवेदन दिया लेकिन थानाध्यक्ष ने दहेज हत्या का आवेदन लेने से इंकार कर दिया.
पुलिस कब करेगी कार्रवाई?: दानी यादव का आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन बदलने का दबाव बनाया जा रहा है. संवाद लिखे जाने तक आवेदक को थाना में बैठा कर रखा गया है. प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. एक तरफ बेटी तो दहेज दानवों ने मार डाला. वहीं दूसरी तरफ पिता का आवेदन तक थाने में नहीं लिया जा रहा. फिलहाल इस पीड़ित पिता को न्याय का इंतजार है.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: पहले प्यार, फिर शादी, अब दहेज के लिए पति ने किया जानलेवा हमला