ETV Bharat / state

Nawada Crime: वाहन के साथ 288 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक और तस्कर फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 7:45 PM IST

नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. करीब 5 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है. हालांकि तस्कर फरार होने में सफल रहे हैं. पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद
नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद

नवादा: बिहार के नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. जिले की अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर-नरहट पथ पर छापेमारी कर वाहन से लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब की खेप नरहट से फतेहपुर की ओर आ रही थी. शराब लदा बैगनआर वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

शराब लदा वाहन छोड़कर चालक फरार: बताया जाता है कि पुलिस गश्त कर लौट रही थी, तभी नरहट की ओर से आ रही एक कार दिखी. पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी का जब पीछा किया तो चालक ने स्पीड को बढ़ा दिया. उसके बाद कार को फतेहपुर पुल के पास छोड़कर भाग गया. पुलिस ने खड़े वाहन को जब्त कर जांच शुरू की तो वाहन के अंदर 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

क्या बताया पुलिस अधिकारी ने?: मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन से 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया इस बावत वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान की कोशिश की जा रही है.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी: साल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद अब तक शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. हालांकि मद्य निषेध विभाग और पुलिस की तत्परता से आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी भी जाती है. साथ ही शराब तस्कर भी हत्थे चढ़ते हैं.

नवादा: बिहार के नवादा में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. जिले की अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर-नरहट पथ पर छापेमारी कर वाहन से लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब की खेप नरहट से फतेहपुर की ओर आ रही थी. शराब लदा बैगनआर वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

शराब लदा वाहन छोड़कर चालक फरार: बताया जाता है कि पुलिस गश्त कर लौट रही थी, तभी नरहट की ओर से आ रही एक कार दिखी. पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी का जब पीछा किया तो चालक ने स्पीड को बढ़ा दिया. उसके बाद कार को फतेहपुर पुल के पास छोड़कर भाग गया. पुलिस ने खड़े वाहन को जब्त कर जांच शुरू की तो वाहन के अंदर 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

क्या बताया पुलिस अधिकारी ने?: मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन से 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया इस बावत वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान की कोशिश की जा रही है.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी: साल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद अब तक शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. हालांकि मद्य निषेध विभाग और पुलिस की तत्परता से आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी भी जाती है. साथ ही शराब तस्कर भी हत्थे चढ़ते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.