नवादा: जिले में पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद द्वारा संचालित विभाराज कंस्ट्रक्शन व अमृत कोविड सेंटर के सौजन्य से सोमवार को दिनकर भवन कादिरगंज में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां 200 रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया और उनके बीच दवाओं का भी वितरण किया गया.
दरअसल, पूर्व मंत्री की पत्नी व आरजेडी की प्रखर नेता विभा देवी की देखरेख में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में गरीबों के सहायतार्थ मुफ्त इलाज कर दवाएं वितरित की गई.
मुख्य चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन
अमृत कोविड सेंटर के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके नारदीगंज प्रखंड के पड़पा गांव में इसी तरह का मुख्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज कर उनके बीच दवाओं का वितरण किया जाएगा.
मुफ्त चिकित्सा की सुविधा कराई गई मुहैया
उन्होंने यह भी बताया कि गरीबों के सहायतार्थ मुफ्त चिकित्सा शिविर के माध्यम से स्वस्थ समाज की परिकल्पना को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से समाज के निर्धन तबके के कल्याण अर्थ मुफ्त चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई गई है. गरीबों को मुफ्त इलाज व शिक्षा की परिकल्पना पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की है. जिसे उनकी पत्नी विभा देवी मूर्त रूप दे रही है.