ETV Bharat / state

नवादा में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज हुआ ठीक, CS ने दिया कोविड-19 वॉरियर का प्रमाण पत्र - कोविड -19

नवादा सिविल सर्जन विमल कुमार ने विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुर्शीद मुस्तफा जिला स्वास्थ समिति की ओर से जारी प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र उन्हें कोरोना वायरस (कोविड -19) वॉरियर के रूप में प्रमाणित किया गया है.

Corona virus's first infected patient recovers
Corona virus's first infected patient recovers
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:52 PM IST

नवादा: जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. नवादा में सबसे पहले कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज खुर्शीद मुस्तफा अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. बुधवार को मुस्तफा की जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर नवादा सदर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गयी है. अब उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. खुर्शीद मुस्तफा नवादा सदर प्रखंड के वार्ड नं 33 के कमालपुर निवासी है.

जिला स्वास्थ समिति ने जारी किया प्रमाण पत्र
नवादा सिविल सर्जन विमल कुमार ने विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें जिला स्वास्थ समिति की ओर से जारी प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र उन्हें कोरोना वायरस (कोविड -19) वारियर के रूप में प्रमाणित किया गया है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर खुर्शीद मुस्तफा की हौसलाअफजाई की और अस्पताल से विदा किया.

मरकज से लौटकर हुआ था संक्रमित
खुर्शीद मुस्तफा ने बताया कि वो मरकज से लौटा था. इसके बाद ही उसने अपनी मर्जी से जांच करवाई. जांच करवाने पर उसे संक्रमित पाया गया. इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद जब फिर से उसकी जांच हुई, तब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी. मुस्तफा ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रहना चाहिए और तकलीफ होने पर जांच करवाना चाहिए. वहीं सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि पहला रोगी ठीक हो गया है. इसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी. बाद की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसलिए उसे कोरोना वारियर का पत्र देकर विदा किया गया.

नवादा: जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. नवादा में सबसे पहले कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज खुर्शीद मुस्तफा अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. बुधवार को मुस्तफा की जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर नवादा सदर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गयी है. अब उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा गया है. खुर्शीद मुस्तफा नवादा सदर प्रखंड के वार्ड नं 33 के कमालपुर निवासी है.

जिला स्वास्थ समिति ने जारी किया प्रमाण पत्र
नवादा सिविल सर्जन विमल कुमार ने विभिन्न पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें जिला स्वास्थ समिति की ओर से जारी प्रमाण पत्र दिया. प्रमाण पत्र उन्हें कोरोना वायरस (कोविड -19) वारियर के रूप में प्रमाणित किया गया है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर खुर्शीद मुस्तफा की हौसलाअफजाई की और अस्पताल से विदा किया.

मरकज से लौटकर हुआ था संक्रमित
खुर्शीद मुस्तफा ने बताया कि वो मरकज से लौटा था. इसके बाद ही उसने अपनी मर्जी से जांच करवाई. जांच करवाने पर उसे संक्रमित पाया गया. इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद जब फिर से उसकी जांच हुई, तब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी. मुस्तफा ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रहना चाहिए और तकलीफ होने पर जांच करवाना चाहिए. वहीं सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि पहला रोगी ठीक हो गया है. इसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव थी. बाद की जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसलिए उसे कोरोना वारियर का पत्र देकर विदा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.