नवादा: लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने के बाद अब डाक विभाग कोरोना काल में लोगों के घर-घर मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाने के उद्देश्य से कोरोना शॉप की शुरुआत की है. इसी क्रम में बुधवार को नवादा प्रधान डाकघर में भी कोरोना शॉप का उद्घाटन हुआ. पूर्वी सर्किल के डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.
इस मौके पर मौजूद मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस कोरोना शॉप के जरिए एक छत के नीचे कोरोना बचाव से संबंधित सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, गमछा और काढ़ा लोगों के घरों तक पहुंचाा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लोगों को डाकघर भी नहीं जाना होगा. बस डाक विभाग की ओर से जारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और उनके डिमांड के मुताबिक समान उनके घर पर पहुंचा दिा जाएगा.
वंडर किट बनाने की है योजना
डाक महाधिक्षक अनिल कुमार ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि हमलोग एक वंडर किट बनाने जा रहे हैं. जिसे कोरोना किट का नाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसमें अभी के समय में जो भी कोरोना से लड़ाई लड़ने में उचित व्यवस्था है, उसे एक छत के नीचे लाने और एक पैकेट में व्यवस्थित कर आपके घर पहुंचाने की योजना चल रही है. अनिल कुमार ने कहा कि इसमें जरूरत की दवाइयां और समस्त सामग्री जो अभी कोरोना से जुड़ी हुई सामग्री है, उसे आपके घर तक पहुंचाने की नीति पर काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना के रोकथाम में डाक विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. इसी कड़ी में आज नवादा में कोरोना शॉप का का उद्घाटन किया गया है.
ये है सामग्री और दाम
डाक महाधीक्षक ने यह भी बताया कि बहुत सारी सामग्री ऐसी है, जिसका मूल्य निर्धारण भी कर दिया गया है. जैसे कि खादी का मास्क 25 से 90 रुपए तक है. यह सभी मास्क थ्री लेयर हैं. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर एलोवेरा नींबू नीम युक्त है. जिनकी कीमत 250 रखी गई है, जोकि 500 एमएल का होगा. वहीं, इसके अलावा गमछा और काढ़ा इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाएंगी. अगर आप अपने डाक घर आने में असमर्थ होंगे तो आप अपने एरिया के पोस्टमैन से संपर्क कर अपने घर तक यह चीज मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया उद्घाटन
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया. इस मौके पर नवादा के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
नवादा में शुरू हुआ कोरोना शॉप, अब घर बैठे मिलेगी कोरोना बचाव सामग्री - नवादा कोरोना शॉप
बिहार में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए डाक विभाग ने नई पहल की है. नवादा में डाक विभाग ने आज कोरोना शॉप का उद्घाटन किया है. जहां घर बैठे कोरोना से लड़ने वाली चीजें लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.
नवादा: लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने के बाद अब डाक विभाग कोरोना काल में लोगों के घर-घर मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाने के उद्देश्य से कोरोना शॉप की शुरुआत की है. इसी क्रम में बुधवार को नवादा प्रधान डाकघर में भी कोरोना शॉप का उद्घाटन हुआ. पूर्वी सर्किल के डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.
इस मौके पर मौजूद मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस कोरोना शॉप के जरिए एक छत के नीचे कोरोना बचाव से संबंधित सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, गमछा और काढ़ा लोगों के घरों तक पहुंचाा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लोगों को डाकघर भी नहीं जाना होगा. बस डाक विभाग की ओर से जारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और उनके डिमांड के मुताबिक समान उनके घर पर पहुंचा दिा जाएगा.
वंडर किट बनाने की है योजना
डाक महाधिक्षक अनिल कुमार ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि हमलोग एक वंडर किट बनाने जा रहे हैं. जिसे कोरोना किट का नाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसमें अभी के समय में जो भी कोरोना से लड़ाई लड़ने में उचित व्यवस्था है, उसे एक छत के नीचे लाने और एक पैकेट में व्यवस्थित कर आपके घर पहुंचाने की योजना चल रही है. अनिल कुमार ने कहा कि इसमें जरूरत की दवाइयां और समस्त सामग्री जो अभी कोरोना से जुड़ी हुई सामग्री है, उसे आपके घर तक पहुंचाने की नीति पर काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना के रोकथाम में डाक विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. इसी कड़ी में आज नवादा में कोरोना शॉप का का उद्घाटन किया गया है.
ये है सामग्री और दाम
डाक महाधीक्षक ने यह भी बताया कि बहुत सारी सामग्री ऐसी है, जिसका मूल्य निर्धारण भी कर दिया गया है. जैसे कि खादी का मास्क 25 से 90 रुपए तक है. यह सभी मास्क थ्री लेयर हैं. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर एलोवेरा नींबू नीम युक्त है. जिनकी कीमत 250 रखी गई है, जोकि 500 एमएल का होगा. वहीं, इसके अलावा गमछा और काढ़ा इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाएंगी. अगर आप अपने डाक घर आने में असमर्थ होंगे तो आप अपने एरिया के पोस्टमैन से संपर्क कर अपने घर तक यह चीज मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया उद्घाटन
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया. इस मौके पर नवादा के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.