नवादा: जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के रजौली इंटर विद्यालय पहुंचे. यहां से वो सड़क मार्ग द्वारा प्राणचक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मनरेगा से बने तालाबों का निरीक्षण किया. साथ ही गांव में जीरो टिलेज विधि से खेतों में की गई गेहूं की बुआई को भी देखा.
ऐसा होगा कार्यक्रम
प्राणचक गांव में निरीक्षण के बाद सीएम हरदिया में पीएचईडी द्वारा बनाए गए बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) का उद्घाटन करेंगे. रजौली में सीएम नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के बाद सीएम स्थानीय फुलवरिया जलाशय का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
नवादा के बाद जहानाबाद के लिए निकलेंगे CM
इसके बाद सीएम हरदिया पीएचसी ग्राउंड में बनाए गए मंच से जल जीवन हरियाली जागरुकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा सभी वरीय अधिकारी, जीविका दीदी, विकास मित्र, शिक्षा सेवक और आम जनमानस उपस्थित रहेंगे. नवादा के बाद सीएम जहानाबाद जिले के अमथुआ की ओर प्रस्थान कर जाएंगे.