नवादा: लॉकडाउन के बावजूद जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की जद में अब सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह भी आ गए हैं. जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन में सैंपल के जांच के बाद हुई है. रिपोर्ट में वो कोरोना प्रोविशनल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया.
कुछ दिनों से थे अस्वस्थ
मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके बाद उनके सैंपल को अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन में जांच किया गया. जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. जिसकी जानकारी मिलते ही वो शनिवार को पटना चले गए. जहां एहतियातन किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.
पटना एम्स में भर्ती
सैंपल जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें नवादा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक कुल 828 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि अब तक 660 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं अभी भी 278 केस एक्टिव हैं.