ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवादा जिलाध्यक्ष से की बात, चुनावी तैयारी पर जोर - LJP District President of Nawada

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नवादा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने संगठन के बारे में और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.

जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार
जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:12 AM IST

नवादा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस दौर में ही पार्टियों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी सभी जिलों के वरीय कार्यकताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वहां की स्थिति से अवगत हुए. वहीं, नवादा के भी हालात के बारे में जानकारी ली.

चिराग पासवान ने जिले की सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी शुरू करने और बूथ कमेटी को सशक्त बनाने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष को सदस्यता अभियान की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव नियत समय पर ही होने की पूरी संभावना है, इसलिए पार्टी की तरफ से पहले से ही तैयारी रखनी है. हर बूथ पर लोजपा की मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए, जिसका लाभ पार्टी और गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके. एक बार फिर मजबूत और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में बनाया जा सके.

'चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें'
चिराग पासवान ने एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी और सदस्यता अभियान की समीक्षा कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी से ही चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें. कार्यकर्ताओं को और जागरूक और मजबूत करना है. इस दौरान लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी उपस्थित थे. उन्होंने भी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार से संगठन के बारे में चर्चा की और चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया.

नवादा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस दौर में ही पार्टियों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी सभी जिलों के वरीय कार्यकताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वहां की स्थिति से अवगत हुए. वहीं, नवादा के भी हालात के बारे में जानकारी ली.

चिराग पासवान ने जिले की सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी शुरू करने और बूथ कमेटी को सशक्त बनाने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष को सदस्यता अभियान की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव नियत समय पर ही होने की पूरी संभावना है, इसलिए पार्टी की तरफ से पहले से ही तैयारी रखनी है. हर बूथ पर लोजपा की मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए, जिसका लाभ पार्टी और गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके. एक बार फिर मजबूत और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में बनाया जा सके.

'चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें'
चिराग पासवान ने एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी और सदस्यता अभियान की समीक्षा कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी से ही चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस लें. कार्यकर्ताओं को और जागरूक और मजबूत करना है. इस दौरान लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी उपस्थित थे. उन्होंने भी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार से संगठन के बारे में चर्चा की और चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.