नवादा: बिहार सरकार के प्रधान सचिव एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित ककोलत जलप्रपात पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर सभी प्रकार के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया पर जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की.
ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया पर हुई चर्चा
वन और पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव को जिला पदाधिकारी ने ककोलत में हो रहे सभी प्रकार के विकास कार्यों का निरीक्षण करवाया. उन्होंने इस दौरान ककोलत में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा किया. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नानागार बनाने के विषय पर बात की गई. वहीं, पर्यटकों के सुविधा के लिए बैठने और वाहन लगाने के लिए बस स्टैंड बनाने की भी चर्चा की गई.
ककोलत के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये का सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल दिसंबर में ककोलत जलप्रपात का मुआयना किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि ककोलत जलप्रपात से बिजली उत्पादन किया जाएगा. पर्यटकों के लिए 11 एकड़ में पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को ककोलत के विकास का खाका तैयार करने का निर्देश दिया था. बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने ककोलत के विकास के लिए दो करोड़ रुपये का सौगात दिया है. जिसे ककोलत के विकास पर खर्च करना है. इस मौके पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.