नवादाः एक तरफ जहां देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, जिले में बुधवार को बीजेपी की ओर से नागरिकता कानून को लेकर जागरुकता रैली निकाली जाएगी. इसकी जानकारी हिसुआ विधानसभा से विधायक अनिल सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी है.
निकाली जाएगी जागरुकता रैली
उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षियों की ओर से सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैलाया जा रहा है. इसको दूर करने के लिए राष्ट्रवादी बुद्धिजीवी मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. रैली की शुरुआत गांधी इंटर विद्यालय से होगी जो पूरे शहर में भ्रमण करेगी.
'विपक्ष फैला रहा है भ्रम'
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसकी वकालत गांधी जी ने 26 सितंबर 1947 में की थी. उसको नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है. विपक्ष की ओर से लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. सीएए देश के किसी भी व्यक्ति पर लागू नहीं होता है. देश के मुसलमानों का इससे कुछ लेना-देना नहीं है.
जागरुकता फैलाने का प्रयास
बता दें इन दिनों देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध में लगातार विपक्षी पार्टीयों की ओर से विरोध मार्च और जुलूस निकाला जा रहा है. लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं. इसको देखते हुए रैली के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा.