ETV Bharat / state

नवादा: बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन, PM मोदी ने किया शिलान्यास - एनएच हाइवे

बिहार विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवादा जिला वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में फोरलेन सड़क परियोजना कि आधारशिला रखी है, जिसमें बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-2 और बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-3 शामिल है.

Nawada
बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 6:03 AM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव के बढ़ते सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवादा जिला वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन सड़क की आधारशिला रखी है. बता दें, इस कार्य के संपन्न हो जाने से न सिर्फ नवादा से पटना जाने में आसानी होगी बल्कि आये दिन इस मार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.

बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन

सांसद व मंत्री ने PM मोदी को किया धन्यवाद

वहीं, मौके पर मौजूद सांसद चंदन सिंह ने बताया कि, मैंने जो चुनाव के वक्त वादा किया था, आज उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मैं नवादा की समस्त जनता की ओर से पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं. वहीं, इस मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बिहार सरकार की ओर से, प्रदेश की जनता की ओर से और खासकर नवादा की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया है.

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

वहीं, इस शिलान्यास कार्यक्रम के बाद से लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है उनका कहना है कि, प्रधानमंत्री ने फोरलेन सड़क निर्माण के लिए आधारशिला रखी है. इसके लिए उन्हें में कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. लोगों ने कहा कि इस फोरलेन के बन जाने से यहां पर होने वाली दुर्घटनाएं अब कम हो जाएंगी और यातायात भी काफी सुगम हो जाएगा. लोगों ने कहा कि नवादा से पटना जाने में जो 4 से 5 घंटे का समय लगता था अब महज 2 घंटे में यह सफर तय कर लिया जा सकेगा.

3801 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण का कार्य

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नवादा में जिन योजनाओं की आधारशिला रखी है, उनमें फोरलेन बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-2, जिसकी लंबाई 47. 23 किलोमटर है और लागत करीब 1149. 55 करोड़ की होगी. वहीं, दूसरे फोरलेन बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-3, जिसकी लंबाई 50.89 किलोमीटर है और इसकी लागत करीब 2650.76 करोड़ होगी. दोनों कार्य जनवरी 2023 तक संपन्न हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

मौके पर मौजूद रहे ये लोग

वहीं, इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम देखा और सांसद चंदन सिंह एनएच-31 स्थित सद्भावना चौक पर प्रॉजेक्टर लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को सुना, साथ ही, हिसुआ विधयाक अनिल सिंह, वारिसलीगंज अरुणा देवी, पूर्व विधायक प्रदीप महतो, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार बब्लू, पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार भी मौजूद रहे.

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव के बढ़ते सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवादा जिला वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन सड़क की आधारशिला रखी है. बता दें, इस कार्य के संपन्न हो जाने से न सिर्फ नवादा से पटना जाने में आसानी होगी बल्कि आये दिन इस मार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.

बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन

सांसद व मंत्री ने PM मोदी को किया धन्यवाद

वहीं, मौके पर मौजूद सांसद चंदन सिंह ने बताया कि, मैंने जो चुनाव के वक्त वादा किया था, आज उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मैं नवादा की समस्त जनता की ओर से पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं. वहीं, इस मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को बिहार सरकार की ओर से, प्रदेश की जनता की ओर से और खासकर नवादा की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया है.

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

वहीं, इस शिलान्यास कार्यक्रम के बाद से लोगों में भी काफी खुशी देखी जा रही है उनका कहना है कि, प्रधानमंत्री ने फोरलेन सड़क निर्माण के लिए आधारशिला रखी है. इसके लिए उन्हें में कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं. लोगों ने कहा कि इस फोरलेन के बन जाने से यहां पर होने वाली दुर्घटनाएं अब कम हो जाएंगी और यातायात भी काफी सुगम हो जाएगा. लोगों ने कहा कि नवादा से पटना जाने में जो 4 से 5 घंटे का समय लगता था अब महज 2 घंटे में यह सफर तय कर लिया जा सकेगा.

3801 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण का कार्य

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नवादा में जिन योजनाओं की आधारशिला रखी है, उनमें फोरलेन बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-2, जिसकी लंबाई 47. 23 किलोमटर है और लागत करीब 1149. 55 करोड़ की होगी. वहीं, दूसरे फोरलेन बख्तियारपुर-रजौली एनएच-31 पैकेज-3, जिसकी लंबाई 50.89 किलोमीटर है और इसकी लागत करीब 2650.76 करोड़ होगी. दोनों कार्य जनवरी 2023 तक संपन्न हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

मौके पर मौजूद रहे ये लोग

वहीं, इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम देखा और सांसद चंदन सिंह एनएच-31 स्थित सद्भावना चौक पर प्रॉजेक्टर लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को सुना, साथ ही, हिसुआ विधयाक अनिल सिंह, वारिसलीगंज अरुणा देवी, पूर्व विधायक प्रदीप महतो, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार बब्लू, पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.