नवादा: प्रदेश में अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि विजय कुमार शुक्रवार को अपनी क्लीनिक खोलने जा रहा थे तभी अपराधियों ने गोली मार दी. हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पलात भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-
NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच https://t.co/YrRYcxJzTt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच https://t.co/YrRYcxJzTt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019NRC पर बोले गिरिराज- इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक तक सिमटी, मोदी की है राष्ट्रीय सोच https://t.co/YrRYcxJzTt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
नक्सलियों ने पूर्व नक्सली कमांडर को मारी गोली
इधर, नवादा में भी एक पूर्व नक्सली एरिया कमांडर को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया और शव के पास पर्चा फेंक कर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पूर्व एरिया कमांडर दिनेश कोड़ा की गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना लड़ैयाताड थाना क्षेत्र स्थित घरवा जलाशय के पास की है.
जमीन विवाद में युवक की हत्या
बेगूसराय में भी जमीन विवाद में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के फुलवरिया थाना अन्तर्गत फुलवरिया गांव की है. हत्या के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.