नवादाः शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के कौआकोल थाना का है. जहां से पुलिस ने देर शाम गश्ती के दौरान एक बाइक समेत 30 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. वहीं मौके पर एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है.
गैलन में ले जा रहे थे शराब
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक से दो युवक प्लास्टिक गैलन में शराब की खेप लेकर दुधपनिया के रास्ते जा रहा है. सूचना सत्यापन के उपरांत कौआकोल थाना के एएसआई अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठन की गई. थाना क्षेत्र के तरौन गांव के निकट पुलिस अपना जाल बिछा दी.
दो में से एक तस्कर पकड़ा गया
दोनों शराब धंधेबाज को पुलिस द्वारा घेराबंदी की भनक लग गई. इसमें से एक अंधेरे का लाभ उठा भागने सफल हो गया. वहीं दूसरे धंधेबाज पहाड़पुर निवासी जेलर चौधरी को पुलिस मौके से हिरासत में लेकर शराब व बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.