नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. लगभग सुबह 8:45 बजे करीगांव के पश्चिम में NH -20 पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है. घायलों में 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं.
पढ़ें- Begusarai News: RJD के वरिष्ठ नेता नगीना यादव की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
नवादा में अनियंत्रित कार पलटी: जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास एक मारुति इको कार अनियंत्रित हो गई. कार सवार सभी लोग झारखंज के रजरप्पा मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस अपने घर बिहारशरीफ लौट रहे थे. सभी बिहारशरीफ के नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं.
दो महिलाओं की मौत, 7 घायल: टोल प्लाजा के पास दुर्घटना होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर डीएसपी पंकज कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज डॉक्टर राघवेंद्र भारती के द्वारा किया जा रहा है. दो महिलाओं की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
झारखंड के रजरप्पा से पूजा करके लौट रहे थे सभी: मृतक महिला की पहचान नालंदा जिले की नूरसराय निवासी खुशबू कुमारी और प्रतिमा कुमारी के रूप में की गई है. वहीं इस दुर्घटना में 7 लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर डीएसपी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, सीओ संजय प्रसाद, एसआई गौतम कुमार, पीएसआई मनीष कुमार निराला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और सभी का हाल जाना साथ ही चिकित्सक से बात की.
"घायलों में महिलाएं , पुरुष और बच्चे शामिल हैं. दो महिलाओं की मौत हो गई है. रजरप्पा से पूजा करके सभी वापस बिहारशरीफ जा रहे थे. सूचना मिलते ही पांच मिनट के अंदर हमने सभी को अस्पताल पहुंचाया."- पंकज कुमार, डीएसपी