ETV Bharat / state

नालंदा में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, फायरिंग में 1 महिला की मौत, युवक घायल - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में पड़ोसी से रास्ते को लेकर हुए विवाद में जमकर गोलियां चलीं. जिसमें एक महिला की मौत (Woman Died In Firing At Nalanda) हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला....

woman died in nalanda
woman died in nalanda
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 12:27 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बार फिर जमीन विवाद (Land Dispute In Nalanda) में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहां करायपरसुराय थाना क्षेत्र (Karaiparasurai Police Station) के नेशरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया की गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

बताया जाता है कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान जमकर गोलियां चलीं. जिसमें एक महिला तिलकी देवी पति संजय यादव के सर में गोली लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है, जिसका नाम धर्मवीर यादव है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल

घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस कैंप कर रही है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बार फिर जमीन विवाद (Land Dispute In Nalanda) में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जहां करायपरसुराय थाना क्षेत्र (Karaiparasurai Police Station) के नेशरा गांव में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया की गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

बताया जाता है कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान जमकर गोलियां चलीं. जिसमें एक महिला तिलकी देवी पति संजय यादव के सर में गोली लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है, जिसका नाम धर्मवीर यादव है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल

घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस कैंप कर रही है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.