नालंदा: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के विकराल रूप से लोगों की मौत हो रही है. वहीं, बुधवार को नालंदा में 1 महिला की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गई. मृतक महिला की पहचान बृजपुर गांव के अजय पासवान की 40 वर्षीय पत्नी राजमंती देवी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि महिला खेत पर काम करने गयी थी. इसी दौरान मौसम में बदलाव हुआ और तेजी आंधी बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद महिला अपने घर लौटने लगी. तेज बारिश के कारण महिला शांति नगर के समीप एक पेड़ के नीचे रूक गयी. इसी बीच वज्रपात हुआ और महिला उसके चपेट में आ गयी.
ये भी पढ़ें: नवादाः फुलवरिया डैम से महिला और तीन बच्चों का शव बरामद
बारिश खत्म होने के बाद गांव वाले जब घरों से बाहर निकले तो महिला को पेड़ से नीचे गिरा पाया, बाद में परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. महिला के शव को देखते हीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से 6 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते 12-13 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. रविवार और सोमवार को वज्रपात से राज्य में कई लोगों की मौत हो चुकी है.