नालंदा: जिले में सालों से सड़क की मांग कर रहे चंडी के गोपी बिगहा रविदास टोला के लोगों का सब्र जवाब दे गया. विकास की आस देखते-देखते अब वे सड़क पर उतर कर सरकार और प्रशासन से हिसाब मांग रहे हैं. इस क्रम में रविदास टोला के ग्रामीणों ने बिहारशरीफ पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घंटों बवाल काटा. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबादी री. उन्होंने बताया कि आजादी के 74 वर्षों के बाद भी सरकार की ओर बुनियादी सुविधाएं उन्हें मुहैया नहीं कराई गई हैं. जिस रास्ते से वे लोग वर्षों से आवाजाही कर रहे थे, उस रास्ते को भी असामाजिक तत्वों ने बंद कर दिया है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब लोगों को गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है.
आवागमन पूरी तरह से बाधित
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि टोले में एक साइकिल तक नहीं ला सकते हैं. जानवर का भी आना मुहाल है. काफी परेशानी में हैं. इस समस्या का समाधान किया जाए. सड़क नहीं रहने के कारण स्थिति यह होती है कि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. पीड़ितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि रविदास टोला के लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाये. उन्होंने अविलंब मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल और पक्की गली नली बनाने की मांग की है. बता दें कि डीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.